स्पेस टूरिज्म में ऐतिहासिक उड़ान: अंतरिक्ष में भेजे गए 4 आम लोग, नए युग की हुई शुरुआत

बिजनेसमैन एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी Space X का पहला आल-सिविलियन क्रू बुधवार रात अंतरिक्ष की ओर रवाना हो गया. कंपनी ने पहली बार 4 आम लोगों को अंतरिक्ष में भेजा. इस मिशन को इंसपिरेशन 4 नाम दिया गया है. 

अंतरिक्ष में एक नए युग की शुरुआत, स्पेसएक्स ने रचा इतिहास
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST
  • स्पेसएक्स ने रचा इतिहास
  • कंपनी ने 4 आम लोगों को अंतरिक्ष में भेजा
  • इस मिशन को इंसपिरेशन 4 नाम दिया गया

एलोन मस्क की अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) ने बुधवार रात (भारत के समय के अनुसार) इंस्पिरेशन 4 मिशन को दुनिया के पहले ऑल-सिविलियन क्रू के साथ अंतरिक्ष में लॉन्च करके इतिहास रच दिया. इस मिशन को इंसपिरेशन 4 नाम दिया गया है.

खास बात ये है कि धरती की कक्षा में जाने वाला ये पहला नॉन प्रोफेशनल एस्ट्रोनॉट्स का क्रू है. अंतरिक्ष में जाने वाले चारों यात्री ड्रैगन कैप्सूल से अंतरिक्ष में रवाना हुए हैं. ये यात्री इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से 160 किमी ऊंची उच्च कक्षा से दुनिया की परिक्रमा करते हुए अंतरिक्ष में तीन दिन गुजारेंगे. इसके बाद स्पेसक्राफ्ट पृथ्वी के वायुमंडल में फिर से प्रवेश करेगा और फ्लोरिडा के तट से नीचे गिर जाएगा.


ऐसे चुना गया क्रू
ये साल 2009 के बाद पहली बार है कि इंसान इतनी ऊंचाई पर है. स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल लिफ्टऑफ के 12 मिनट बाद फाल्कन 9 रॉकेट के दूसरे चरण से अलग हो गया, जिसके बाद एयरोस्पेस कंपनी ने सूचित किया कि नागरिक दल को सफलतापूर्वक कक्षा में लॉन्च किया गया था. इस मिशन को 38 वर्षीय अरबपति और परोपकारी जारेड इसाकमैन ने फंड किया है, वह शिफ्ट4 पेमेंट्स इंक के सीईओ हैं. वह स्पेसफ्लाइट के मिशन कमांडर भी हैं, जिन्होंने प्रतियोगिता के जरिए बाकी क्रू को खुद चुना है.

इसाकमैन के हाथों में मिशन की कमान 
इस मिशन की कमान 38 साल के इसाकमैन के हाथों में है. इसाकमैन पेमेंट कंपनी के फाउंडर और CEO हैं. उन्होंने 16 साल की उम्र में इस कंपनी की शुरुआत की थी. यह स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क की अंतरिक्ष पर्यटन की दुनिया में पहली एंट्री है. इससे पहले ब्लू ओरिजिन और वर्जिन स्पेस शिप ने भी प्राइवेट स्पेस टूरिज्म की शुरुआत करते हुए उड़ान भरी थी.  


इसाकमैन के अलावा इस ट्रिप में हेयली आर्केनो भी हैं. 29 साल की हेयली कैंसर सर्वाइवर हैं. वे सेंट जूड चिल्ड्रन रिसर्च हॉस्पिटल में फिजिशियन असिस्टेंट हैं. मिशन को लीड कर रहे इसाकमैन ने अस्पताल को 100 मिलियन डॉलर की रकम दान देने का वादा किया है. वे इस मिशन से 100 मिलियन डॉलर और जुटाना चाहते हैं. 

इन दो लोगों के अलावा इस सफर पर जाने वाले लोगों में अमेरिकी एयरफोर्स के पायलट रहे क्रिस सेम्ब्रोस्की और 51 साल के शॉन प्रोक्टर भी शामिल हैं. 51 साल के प्रोक्टर एरिजोना के एक कॉलेज में जियोलॉजी की प्रोफेसर हैं. हेयली अंतरिक्ष में जाने वाली सबसे कम उम्र की अमेरिकी नागरिक हैं.  

नासा के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस रिसर्च सेंटर से फाल्कन-9 रॉकेट ने उड़ान भरी. इस बार ड्रैगन कैप्सूल 357 मील यानी करीब 575 किलोमीटर की ऊंचाई पर पृथ्वी की कक्षा में पहुंचेगा. यह हबल स्पेस टेलिस्कोप से ठीक आगे तक. 
 

Read more!

RECOMMENDED