अगर आप भी दिवाली-छठ पर घर जा रहे हैं तो अब आपके लिए गुड न्यूज़ है. ट्रेनों में यात्रियों के लिए ई-खानपान (e-catering) फिर से शुरू कर दिया गया है. दरअसल, कोरोना वायरस संक्रमण के चलते ट्रेनों में पेंट्री कार (pantry car) से ताजा खाना लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. ऐसे में यात्रियों को ट्रेन में खाने की असुविधा का सामना करना पड़ता है. लेकिन इस बीच एक अच्छी खबर यह है कि रेलवे ने त्योहार के दौरान घर जाने वाले यात्रियों के लिए ई-खानपान सेवा फिर से शुरू कर दी है.
250 से अधिक स्टेशनों पर उपलब्ध है ये सेवा
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि यात्री अब अपनी सीट पर बैठकर ताजा और गर्म खाना ऑर्डर कर सकते हैं. आपको बता दें, वर्तमान में यह सेवा 250 से अधिक स्टेशनों पर उपलब्ध है. अगर आप भी दिवाली के दौरान यात्रा कर रहे हैं और यात्रा के दौरान खाने को लेकर तनाव में हैं तो ई-केटरिंग आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है.
आईआरसीटीसी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि यात्री ecatering.irctc.co.in या आईआरसीटीसी फूड ऑन ट्रैक (Food on Track) एप डाउनलोड कर सकते हैं और सेवा के बारे में अधिक जानकारी के लिए 1323 पर कॉल भी कर सकते हैं.
ई-कैटरिंग से खाना कैसे मंगवाएं?
1. खाना ऑर्डर करने के लिए आईआरसीटीसी की ई-केटरिंग वेबसाइट https://www.ecatering.irctc.co.in/ पर लॉगइन करें.
2. इसके बाद इसमें दस अंकों का पीएनआर (PNR) नंबर डालें.
3. अब अपनी ट्रेन के अनुसार कैफे, आउटलेट या क्विक रेस्टोरेंट सर्विस की लिस्ट से खाना ऑर्डर करें.
4. अब ऑर्डर करते समय पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें.
मार्च 2020 से बंद है केटरिंग सेवा
दरअसल, कोविड-19 महामारी की वजह से पिछले साल ट्रेनों को बंद कर दिया गया था. जब सबकुछ फिर से पटरी पर आने लगा, तो जून-जुलाई में इन्हें दोबारा से शुरू किया गया. रेलवे ने लोगों की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए अपने कई नियमों में बदलाव किए, और ट्रेनों को फिर शुरू किया. ट्रेनों में यात्रियों को खाना नहीं सर्व करने के साथ एसी डब्बों में चादर न देने का भी फैसला किया गया. लेकिन अब फिर से रेलवे ने ट्रेन में ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने की परमिशन दे दी है.
ये भी पढ़ें