भारतीय मूल की नीरा टंडन ने जीता राष्ट्रपति बाइडन का भरोसा, मिली बड़ी जिम्मेदारी

बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद नीरा डंडन के पास अब राष्ट्रपति बाइडन के सभी दस्तावेजों का नियंत्रण रहेगा. नीरा टंडन इस पद पर काबिज़ होने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी बनी.

नीरा टंडन
नाज़िया नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST
  • नीरा टंडन ने जीता राष्ट्रपति बाइडन का भरोसा
  • व्हाइट हाउस में मिली बड़ी जिम्मेदारी
  • उनकी मर्जी बिना नहीं हिलेगा एक पत्ता

भारतीय मूल की नीरा टंडन (Neera Tanden) को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडन (Joe Biden) ने व्हाइट हाउस में एक बेहद ही अहम जिम्मेदारी दी है. नीरा टंडन को व्हाइट हाउस स्टाफ सचिव (White House staff secretary) के तौर पर चुना गया है. जिसके तहत उनके पास अब राष्ट्रपति बायडन के सभी दस्तावेजों का नियंत्रण रहेगा. इसी के साथ नीरा टंडन ये पद हासिल करने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी (First Indian-American) बन गई हैं.. इससे पहले मई में नीरा को बायडन का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया था.

भारतीय मूल की नीरा टंडन को मिली व्हाइट हाउस में बड़ी जिम्मेदारी

व्हाइट हाउस में स्टाफ सचिव की जिम्मेदारी बेहद ही बड़ी होती है, एक अधिकारी ने कहा कि व्हाइट हाउस में स्टाफ सचिव की भूमिका केंद्रीय तंत्रिका तंत्र की तरह है, और ये फैसले लेने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के साथ राष्ट्रपति के लिए कई तरह के मुद्दों पर सोच विचार करती है. व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि नीरा व्हाइट हाउस के वरिष्ठ सलाहकार के अपने पद को बरकरार रखेंगी, जिसमें वो राष्ट्रपति को कई मुद्दों पर सलाह देती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक नीरा व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ रोनाल्ड क्लेन को रिपोर्ट करेंगी.

8 महीने पहले रिपब्लिकन सीनेटरों के खिलाफ लिया था नामांकन वापस

नीरा टंडन के पास नीति और प्रबंधन में दो दशकों से ज्यादा का अनुभव है. उनका ये अनुभव व्हाइट हाउस में नीति को और मजबूत करने का काम करेगा. घरेलू, आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा नीति में उनका अनुभव इस नई भूमिका में उनकी ताकत बन कर उभरेगा . आपको बता दें कि नीरा ने आठ महीने पहले रिपब्लिकन सीनेटरों के खिलाफ व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट के निदेशक के रूप में अपना नामांकन वापस ले लिया था और अब उनकी नियुक्ती पूरे आठ महिने बाद हुई है.
 
बिल क्लिंटन और ओबामा के साथ भी कर चुकी हैं काम 

टंडन अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के साथ भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने व्हाइट हाउस में घरेलू नीति की सहायक निदेशक और प्रथम महिला की वरिष्ठ नीति सलाहकार के रूप में अपने करियर की शुरूआत की थी.  इसके अलावा टंडन अमेरिका स्वास्थ्य और मानव सेवा मंत्रालय में स्वास्थ्य सुधारों की वरिष्ठ सलाहकार भी रह चुकी हैं. उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में अफोर्डेबल केयर एक्ट के कुछ विशेष प्रावधानों पर कांग्रेस और हितधारकों के साथ मिलकर भी काम किया था.

 

Read more!

RECOMMENDED