5 दिवसीय दौरे पर इजरायल पहुंचे जयशंकर, मेक इन इंडिया और रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने पर होगी चर्चा

पांच दिन के इस दौरे में एस जयशंकर भारत और इजराइल के बीच द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने की संभावनाओं पर बातचीत करेंगे. साथ ही रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए परस्पर रोडमैप तैयार करने पर भी बातचीत करेंगे.

विदेश मंत्री के तौर पर एस. जयशंकर की यह पहली इजरायल यात्रा है
नाज़िया नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST
  • 5 दिनों के दौरे पर इजराइल पहुंचे जयशंकर
  • मेक इन इंडिया पर करेंगे चर्चा

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर पांच दिनों की यात्रा पर इजराइल पहुंचे हैं. इस यात्रा के दौरान वह इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग, प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट और विदेश मंत्री येर लेपिड से मिलेंगे. एस जयशंकर का यह दौरा बेहद ही अहम माना जा रहा है. 

दोनों देशों के संबधों को मजबूत करने पर होगा जोर 

पांच दिन के इस दौरे में एस जयशंकर भारत और इजराइल के बीच द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने की संभावनाओं पर बातचीत करेंगे. साथ ही रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए परस्पर रोडमैप तैयार करने पर भी बातचीत करेंगे. बता दें कि यह विदेश मंत्री के रूप में जयशंकर की पहली इजरायल यात्रा है. 

भारतीय यहूदी समुदाय से भी मुलाकात करेंगे जयशंकर

एस जयशंकर इजराइल के अकादमिक जगत के विद्वानों, कारोबारी जगत के उद्योगपतियों के साथ भी बैठक करेंगे. एस जयशंकर भारतीय यहूदी समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगे. जयशंकर इजराइल स्थित भारत के लिए ऐतिहासिक महत्व के स्थलों पर भी जायेंगे. जिसका मकसद उन क्षेत्रों के भारत के साथ एतिहासिक जुड़ाव में सकारात्मक भूमिका को दिखाना है. वहीं विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस दौरे का मकसद इजराइल में ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम को तेजी से बढ़ावा देना है. 

आपको याद दिला दें कि 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक यात्रा के दौरान भारत और इजरायल के द्विपक्षीय संबंधों में बढ़िया तालमेल हुआ, जिसके बाद ये संबध रणनीतिक संबंधों तक पहुंचा था. 

 

Read more!

RECOMMENDED