#SuperAchiever: आइंस्टीन से भी ज्यादा है इस बच्चे का आईक्यू! 4 साल की उम्र से ही सॉल्व कर लेता है मैथ्स के मुश्किल सवाल

हाउंस्लो के एक बच्चे का आईक्यू अल्बर्ट आइंस्टीन से भी ज्यादा है. इस बच्चे की उम्र 10 साल है और वह चार साल की उम्र से ही गणित के मुश्किल से मुश्किल सवालों को हल कर लेता है.

Krish Arora
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST
  • आइंस्टीन से भी ज्यादा है कृष का आईक्यू
  • 4 साल की उम्र से ही सॉल्व कर लेता है मैथ्स के मुश्किल सवाल

हाउंस्लो के एक बच्चे का आईक्यू अल्बर्ट आइंस्टीन (Albert Einstein) से भी ज्यादा है. इस बच्चे की उम्र 10 साल है और वह चार साल की उम्र से ही गणित के मुश्किल से मुश्किल सवालों को हल कर लेता है. 

लंदन के हाउंस्लो के रहने वाले इस बच्चे का नाम कृष अरोड़ा है. कृष अभी केवल 10 साल के हैं और उनका आईक्यू 162 है, जो अल्बर्ट आइंस्टीन (160) से दो पाइंट ज्यादा है. कृष चार साल की उम्र से ही पढ़ने में फ्यूएंट थे और मुश्किल से मुश्किल डेसिमल डिवीजन सॉल्व कर लेते थे.

माता पिता हैं इंजीनियर
कृष का सपना मेन्सा में शामिल होना और मैथ्स में करियर बनाना है. कृष के माता-पिता इंजीनियर्स हैं. कृष की मां का मानना है कि उनका बेटा उन्हें किसी भी चीज में हरा सकता है. कृष की मां कहती हैं, कृष ने बहुत जल्दी पढ़ना शुरू कर दिया था. उसकी वर्तनी भी उसकी उम्र के हिसाब से बहुत अच्छी थी. 

म्यूजिक में भी है रुचि
कृष राजकीय स्कूल में पढ़ते हैं और केवल एक या दो मिनट में वर्डले पजल को हल कर सकते हैं. कृष शतरंज में अपने गुरु को हरा चुके हैं, जिनकी FIDE रेटिंग 1600 है. कृष को न सिर्फ पढ़ाई में बल्कि संगीत में भी काफी रुचि है. उनके पास ग्रेड 7 पियानो सर्टिफिकेट है. केवल डेढ़ साल की पढ़ाई में ही कृष ग्रेड 8 तक पहुंच चुके हैं. वह अगले साल से बार्नेट में क्वीन एलिजाबेथ स्कूल में पढ़ाई करेंगे, जो देश के टॉप स्टेट स्कूलों में से है.

कृष की मां को बेटे पर गर्व
कृष की मां ने बताया कि ऐसे होशियार बच्चे का पालन-पोषण करना उनके लिए "बहुत गर्व" की बात है, हालांकि इसमें कुछ चुनौतियां भी आती हैं क्योंकि उनका बच्चा इतना होशियार है कि वह हमेशा सवाल पूछता रहता है, लेकिन फिर यह एक ऐसी खुशी है क्योंकि जब आप देखते हैं कि एक बच्चा जो इतना छोटा है वह चीजों को इतनी शानदार ढंग से करने में सक्षम है तो आपको एहसास होता है कि यह किसी वरदान से कम नहीं है. कृष की कोइरा नाम की एक जुड़वां बहन भी है, जो उनकी ही तरह होशियार हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED