नवरात्रों में महिला सुरक्षा के लिए 'तेजस्विनी दल' का गठन, हाईटेक हथियारों से लैस रहेगी 'तेजस्विनी'

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में गुना जिले के पुलिस कप्तान राजीव कुमार मिश्रा ने नवरात्रों में असामाजिक तत्वों से महिलाओं और बच्चियों को सुरक्षित रखने के लिए 'तेजस्विनी दल' का गठन किया है.तेजस्विनी स्क्वाड असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए बनाया गया है.

महिला सुरक्षा के लिए तेजस्विनी दल का गठन
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST
  • गुना में महिला सुरक्षा के लिए तेजस्विनी दल का गठन
  • तेजस्विनी दल में 8 महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया

आस्था और भक्ति के महापर्व शारदीय नवरात्र की आज से शुरुआत हो गई है. शारदीय नवरात्र शुरू होते ही पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और भी ज्यादा मजबूत कर दिया है. नवरात्रों में असामाजिक तत्वों से महिलाओं और बच्चियों को सुरक्षित रखने के लिए मध्यप्रदेश में गुना जिले के पुलिस कप्तान राजीव कुमार मिश्रा ने "तेजस्विनी दल" का गठन किया है.

 तेजस्विनी दल में 8 महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. 4 मोटरबाइक पर 8 महिला सुरक्षकर्मी तैनात की गई हैं. तेजस्विनी स्क्वाड के पास अत्याधुनिक हथियारों के साथ-साथ दूसरे तकनीकी गैजेट्स भी मौजूद रहेंगे, जो किसी भी परिस्थिति से निबटने में कारगर रहेंगे.

 बता दें कि तेजस्विनी स्क्वाड असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए बनाया गया है, जो विशेषकर नवरात्रों में महिलाओं और बच्चियों को टारगेट करते हैं. महिलाएं और बच्चियां खुली हवा में सांस ले सकें और खुद को आजाद और सुरक्षित महसूस कर सकें, इसलिए तेजस्विनी स्क्वाड को मैदान में उतारा गया है.

 अक्सर देखा जाता है कि नवरात्रों के दौरान असामाजिक तत्व महिलाओं और बच्चियों को निशाना बनाते हैं और अश्लील हरकतें तक करते हैं. तेजस्विनी दल प्रातः 5 बजे से 10 बजे तक एवं शाम 5 बजे से देर रात्रि तक दो शिफ्टों में काम करेगा.

महिला सुरक्षाकर्मियों को ट्रेनिंग दी गई 
तेजस्विनी दल मोटरबाइक से बीसभुजा मंदिर समेत अन्य धार्मिक स्थलों एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में पहुंचेगा. बता दें कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निबटने के लिए महिला सुरक्षाकर्मियों को ट्रेनिंग दी गई है. पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा और महिला सेल प्रभारी मनीषा राठौर ने हरी झंडी दिखाकर तेजस्विनी दल को रवाना किया.

पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने बताया की नवरात्रों में महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर तेजस्विनी दल का गठन किया गया है. इस दल में महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, वो हाईटेक हथियारों से लैस रहेंगी एवं तकनीकी तौर पर भी सक्षम रहेंगी. सभी महिला सुरक्षाकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है कि किसी भी अप्रिय घटना से निपट सकें.

Read more!

RECOMMENDED