India Today Conclave 2021 : सर्जरी के तुरंत बाद नीरज चोपड़ा ने ऐसे की साइक्लिंग कि खुल गए टांके

विचारों का मंच इंडिया टुडे कॉन्क्लेव अपने 19 वें संस्करण के साथ फिर से लौट आया है. हर बार की तरह इस बार भी खेल, राजनीति, व्यापार और बॉलीवुड सहित अन्य क्षेत्रों के दिग्गज नेता और व्यक्तित्व इस महाकुंभ की शोभा बढ़ाएंगे. इस साल यह सम्मेलन 8 से 9 अक्टूबर को नई दिल्ली के ताज पैलेस में होगा. इस बार इंडिया टुडे कॉन्क्लेव की थीम #ABETTERNORMAL रखी गई है. इंडिया टुडे का यह मंच प्रेरक और युवा वक्ताओं का गवाह बनेगा, जो अपनी अविश्वसनीय यात्रा और उपलब्धियों को साझा करेंगे.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में नीरज चोपड़ा
सुरभि शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST
  • इंडिया टुडे कॉन्क्लेव: सज गया विचारों का महामंच
  • इस साल यह सम्मेलन 8-9 अक्टूबर को नई दिल्ली के ताज पैलेस में होगा
  • पहले सेशन में शामिल हुए गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा
  • सर्जरी के तुरंत बाद ज्यादा प्रैक्टिस करने की वजह से खुल गए थे टांके- नीरज चोपड़ा

विचारों का मंच इंडिया टुडे कॉन्क्लेव अपने 19 वें संस्करण के साथ फिर से लौट आया है. हर बार की तरह इस बार भी खेल, राजनीति, व्यापार और बॉलीवुड सहित अन्य क्षेत्रों के दिग्गज नेता और व्यक्तित्व इस महाकुंभ की शोभा बढ़ाएंगे. इस साल यह सम्मेलन 8 से 9 अक्टूबर को नई दिल्ली के ताज पैलेस में होगा. इस बार इंडिया टुडे कॉन्क्लेव की थीम #ABETTERNORMAL रखी गई है. इंडिया टुडे का यह मंच प्रेरक और युवा वक्ताओं का गवाह बनेगा, जो अपनी अविश्वसनीय यात्रा और उपलब्धियों को साझा करेंगे . 
संस्करण की शुरूआत में दो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और अभिनव ब्रिंद्रा ने शिरकत की. इस दौरान नीरज ने अपनी ट्रेनिंग, कोच और जिंदगी से जुड़े कई दिलचस्प किस्से शेयर किए.

कोच कहेंगे तो छत से भी कूद जाऊंगा
इस बात को हम सभी जानते हैं कि नीरज की उनके कोच उवे हॉन से काफी अच्छी बनती है. दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है और इसने नीरज को सीखने में काफी मदद की. नीरज ने बताया की उनके कोच उन्हें जितना वर्कआउट करने के लिए बोलते थे, वो उतना करते थे. नीरज ने कहा, ‘अगर कोच छत पर से कूद जाने के लिए कहते तो मैं वो भी करता. मैं इस इवेंट के लिए पूरी तरह से तैयार था. अगर कभी मैं कोई वर्कआउट छोड़ देता हूं तो मुझे काफी शर्मिंदगी होती है इसलिए मैं इसे हमेशा करने का प्रयास करता हूं.’

अभिनव ब्रिंद्रा से पहली मुलाकात कैसी रही
नीरज ने गोल्ड जीतने के बाद अभिनव बिंद्रा से मुलाकात पर बात करते हुए कहा, ‘सर ने बताया कि उन्होंने 10 सालों से मेडल को छुआ तक नहीं था. मैंने वो मेडल निकलवाया क्योंकि मेरे पास टोक्यो का गोल्ड था और सर के पास भी. मैंने दोनों मेडल निकलवाए और कहा कि मैं इन्हें छूकर देखना चाहता हूं. सर को यह बात पसंद नहीं है कि बार-बार एक ही चीज को दिखाते रहें, लेकिन काफी जिद के बाद उन्होंने अपना गोल्ड निकाला. दोनों मेडल को लेकर काफी अच्छा लग रहा था.’

सर्जरी के बाद की इतनी प्रैक्टिस की टांके गल गए
नीरज चोपड़ा की 2019 में सर्जरी हुई थी, जिसके बाद उन्हें टूर्नामेंट से बाहर बैठना पड़ा था.उसके बाद उन्होंने अपना फ्लो दोबारा कैसे बनाया इस पर एक वाक्या साझा करते हुए नीरज ने कहा, ‘सर्जरी के बाद रेस्ट वाला समय था. मैंने सर्जरी के एक हफ्ते बाद तक आराम किया जिसके बाद डॉक्टर ने मुझे साइक्लिंग वगैरह की अनुमति दे दी थी. तब मैंने सोचा कि मेरी पूरी ट्रेनिंग हो गई है. मैने पहले ही दिन 45 मिनट तक तेज रफ्तार से साइक्लिंग की, जिसकी वजह से मेरे टांके खुल गए. फिर डॉक्टर ने कहा तुमने ये क्या कर दिया. इसके बाद मुझे 15 दिनों का बेड रेस्ट करने को कहा गया, जो मेरे लिए काफी मुश्किल समय रहा.’

इसलिए कटवाए बाल 
नीरज चोपड़ा को ओलंपिक से पहले आप लोगों ने लंबे बालों में देखा होगा, लेकिन टोक्यो में वो छोटे बालों में दिखाई दिए. इसे लेकर नीरज ने कहा, 'ओलंपिक से पहले बाल आंखों पर आ रहे थे, इसलिए मैंने इसे कटवाने का फैसला किया. मैंने सोचा कि इसे कटवाना ही अच्छा रहेगा. दो तीन इवेंट में मैंने कैप और बंडाना पहनकर खेलने की कोशिश की, लेकिन बालों की वजह से पसीना ज्यादा आ रहा था और वो मुंह पर आ रहे थे. इससे मेरा 50 प्रतिशत ध्यान बालों की तरफ जा रहा था इसलिए इसे कटवाना ही बेहतर था.’

फ्री टाइम में खुद के वीडियोज़ देखना पसंद
नीरज ने बताया कि जब भी वो कहीं ट्रेवल कर रहे होते हैं या फ्री होते हैं तो उन्हें उस समय खुद के वीडियोज देखना काफी ज्यादा पसंद है. अपनी वीडियोज़ को क्रॉप करके,म्यूजिक के साथ रील्स बनाना भी उन्हें काफी अच्छा लगता है, जो आपने उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर देखा ही होगा.

ओलंपिक से सिर्फ आधा घंटे पहले किया वार्मअप
ओलंपिक से ठीक आधा घंटे पहले वार्मअप कैसे किए पर पूछे गए सवाल पर नीरज ने कहा कि टोक्यो में बहुत ज्यादा गर्मी थी और मैं अपनी एनर्जी वार्मअप में वेस्ट नहीं करना चाहता था. मैंने इवेंट से आधा घंटे पहले बस दो तीन थ्रो किए और बाकी जोर फाइनल परफॉर्मेंस पर दिया.

 

Read more!

RECOMMENDED