भारत के आगे झुका ब्रिटेन, UK जाने पर फुली-वैक्सीनेटेड भारतीयों को नहीं रहना होगा क्वारंटाइन

ब्रिटिश सरकार ने बताया है कि 11 अक्टूबर से कोविशील्ड या यूके में मंजूरी पाए किसी अन्य वैक्सीन को लगवाने वाले भारतीय यात्रियों को क्वारंटीन नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही ब्रिटेन सरकार ने भारत सरकार का धन्यवाद भी किया है.

UK जाने पर भारतीयों को नहीं रहना होगा क्वारंटाइन (Photo: Reuters file/Representative)
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 08 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:46 AM IST
  • UK जाने पर भारतीयों को नहीं रहना होगा क्वारंटाइन
  • फुली-वैक्सीनेटेड भारतीयों को नहीं रहना होगा क्वारंटाइन
  • ब्रिटेन ने अपडेट की ट्रैवल एडवाइजरी

ब्रिटेन की यात्रा करने वालों के लिए गुड न्यूज है. ब्रिटेन ने क्वारंटाइन नियमों में बदलाव किया है. जिन भारतीयों को कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज लगी होंगी, उन्हें क्वारंटाइन में नहीं रहेना पड़ेगा.  ब्रिटिश सरकार ने बताया है कि 11 अक्टूबर से कोविशील्ड या यूके में मंजूरी पाए किसी अन्य वैक्सीन को लगवाने वाले भारतीय यात्रियों को क्वारंटीन नहीं किया जाएगा. अक्टूबर के शुरुआत में ही भारत ने भी जैसे को तैसा वाला नियम लागू करते हुए ब्रिटिश नागरिकों को भी अनिवार्य क्वारंटीन होने का फरमान सुनाया था. 

ब्रिटेन ने अपडेट की ट्रैवल एडवाइजरी

भारत में ब्रिटेन के राजदूत एलेक्स ऐलिस ने ट्वीट कर ब्रिटेन द्वारा यात्रा नियमों में किए गए बदलाव की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ''भारत से ब्रिटेन जाने वाले भारतीयों के लिए कोई भी क्वारंटाइन नियम लागू नहीं होगा. उन्हें कोविशील्ड या फिर यूके-अप्रूव्ड वैक्सीन लगी होनी चाहिए. यह नियम 11 अक्टूबर से लागू होंगे.'' इसके साथ ही ब्रिटेन सरकार ने भारत सरकार का धन्यवाद भी किया है. एलेक्स ने कहा, ''पिछले महीने से सहयोग के लिए भारत सरकार को धन्यवाद.'' 

भारत ने ब्रिटेन को दिया था करारा जवाब 

हाल ही में भारत और ब्रिटिश सरकार की आपस में क्वारंटाइन नियमों को लेकर ठन गई थी. दरअसल, सबसे पहले ब्रिटेन ने भारत की वैक्सीन को मंजूरी नहीं दी थी और फिर जब मंजूरी दी तो भारत से ब्रिटेन जाने वाले नागरिकों के लिए क्वारंटाइन रहना अनिवार्य कर दिया था. 

भारत सरकार के नियम बदलने के बाद बैकफुट आई ब्रिटेन सरकार 

इसके बाद भारत सरकार ने भी जैसे को तैसा के सिद्धांत पर काम करते हुए ब्रिटिश नागरिकों के भारत आने को लेकर सख्ती कर दी थी. सरकार ने ब्रिटेन से आने वाले लोगों के लिए क्वारंटाइन नियमों को अनिवार्य कर दिया गया था. 4 अक्टूबर से लागू हुए नियमों के बाद भारत पहुंचने वाले ब्रिटिश नागरिकों को 72 घंटे पहले ही आरटी-पीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया गया. साथ ही भारत आने के बाद भी आठ दिनों के बाद भी टेस्टिंग करवानी होती है. दस दिन तक अपने खर्चे पर उन्हें क्वारंटाइन भी रहना होता है. सरकार के इस नियम के बाद ब्रिटिश सरकार बैकफुट पर आ गई थी. 

Read more!

RECOMMENDED