क्या पीएम मोदी हैं तानाशाह? गृहमंत्री अमित शाह ने दिया जवाब

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे लोकतांत्रिक नेताओं में से एक हैं, जिन्हें वो जानते हैं. सार्वजनिक प्रसारक संसद टीवी के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अमित शाह ने यह उत्तर दिया जब उनसे पूछा गया कि पीएम मोदी की तानाशाह इमेज के बारे में वो क्या कहेंगे? पीएम मोदी ने सार्वजनिक सेवा में 20 साल पूरे कर लिए हैं इस दौरान शाह ने उनकी शासन शैली की सराहना की और सरकार की छवि को बेबुनियाद आरोपों के साथ खराब करने की कोशिश करने के लिए विपक्ष की निंदा की.

पीएम मोदी और अमित शाह
सुरभि शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST
  • पीएम सबसे लोकतांत्रिक नेताओं में से एक
  • उनके जैसा श्रोता कोई नहीं: शाह
  • पीएम मोदी की तारीफ में शाह ने पढ़े कसीदे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे लोकतांत्रिक नेताओं में से एक हैं, जिन्हें वो जानते हैं. सार्वजनिक प्रसारक संसद टीवी के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अमित शाह ने यह उत्तर दिया जब उनसे पूछा गया कि पीएम मोदी की तानाशाह इमेज के बारे में वो क्या कहेंगे? पीएम मोदी ने सार्वजनिक सेवा में 20 साल पूरे कर लिए हैं इस दौरान शाह ने उनकी शासन शैली की सराहना की और सरकार की छवि को बेबुनियाद आरोपों के साथ खराब करने की कोशिश करने के लिए विपक्ष की निंदा की.

अमित शाह ने कहा,“मुझे मोदी जी के साथ विपक्ष और सरकार दोनों में काम करने का अवसर मिला. मुझे उनके जैसा श्रोता कभी नहीं मिला. बैठक चाहे जिस बारे में भी हो मोदी जी जितना हो सके उतना कम बोलते हैं और धैर्य से सबकी बाते सुनते हैं. वह व्यक्ति की राय के मूल्य पर विचार करते हैं और फिर निर्णय लेते हैं. उन्हें व्यक्ति के महत्व से कोई मतलब नहीं है. इसलिए इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है कि वह तानाशाह हैं.”

पीएम मोदी की छवि खराब करने की कोशिश

शाह ने आगे कहा,“मोदी जी सबसे लोकतांत्रिक तरीके से कैबिनेट चलाते हैं. फोरम में जो चर्चा की जाती है उसे सार्वजनिक डोमेन में लीक नहीं किया जा सकता है, इसलिए एक गलत धारणा है कि वह सभी निर्णय लेते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. वह मामले पर चर्चा करते हैं, सभी की बात सुनते हैं और पेशेवरों और विपक्षों का मूल्यांकन करते हैं. अंतिम निर्णय निश्चित रूप से उनके पास है क्योंकि वह प्रधानमंत्री हैं. ”उन्होंने कहा, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि अलग-अलग राजनीतिक विचार रखने वाले लोग पीएम मोदी की छवि खराब करने के लिए सच्चाई को मोड़ने की कोशिश कर रहे हैं."

अपनी नीति और शासन किसी पर नहीं थोपते

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से कई विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री को विमुद्रीकरण, अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से लेकर किसानों के विरोध जैसे कई मुद्दों पर लिए गए कार्यकारी फैसलों पर तानाशाह करार दिया है. शाह ने स्पष्ट किया कि जब पीएम मोदी कुछ जोखिम लेते हैं, तो वह नीति और शासन से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय अपनी इच्छा नहीं थोपते हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा, "पीएम मोदी 'इंडिया फर्स्ट' के उद्देश्य से काम करते हैं. उन्होंने अतीत में कई बार कहा है कि हम देश को बदलने के लिए सत्ता में आए हैं, न कि सिर्फ सरकार चलाने. हमारा लक्ष्य है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास. ”

विपक्ष मानता है शासन उसका जन्मसिद्ध अधिकार

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए शाह ने आरोप लगाया कि कुछ दलों ने भाई-भतीजावाद की विचारधारा को अपनाया है और इस देश पर शासन करने को वो अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानते हैं. उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी आए और उन्होंने राजनीति की इस शैली को बदल दिया, जिसके कारण प्रतिद्वंद्वी दलों ने उनके चरित्र पर हमला किया. शाह ने कहा, "आप जो चाहें हमारी नीतियों की आलोचना करें, अगर हमारी सरकार में भ्रष्टाचार है, तो उस पर भी प्रकाश डालें, लोगों को हमारी विफलताओं के बारे में बताएं करें. लेकिन पीएम मोदी के खिलाफ व्यक्तिगत हमलों का सहारा लेने से राजनीतिक बातचीत का स्तर नीचे आता है." 

Read more!

RECOMMENDED