राजस्थान में विधानसभा बजट सत्र (Rajasthan Budget Assembly Session) से पहले चिकित्सा विभाग (Medical Department) ने बंपर भर्ती निकाली है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड 13,398 पदों पर चिकित्सा विभाग में भर्ती करेगा, जबकि 2540 पदों पर पशुधन सहायक भर्ती होगी. चिकित्सा विभाग की भर्तियों के लिए 18 फरवरी से परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा 2-13 जून तक आयोजित की जाएगी.
29 तरह के पदों पर नौकरियां
राजस्थान कान्ट्रेक्ट्यूअल हायरिंग रूल के तहत होने वाले इस भारतीय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 22 प्रकार के पदों पर 8256 और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी के 7 प्रकार के पदों पर 5142 पदों पर भर्तियां होंगी. इस तरह से कुल 29 प्रकार के पदों पर नौकरियां दी जाएंगी.
18 फरवरी से शुरू होगा आवेदन
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है. आवेदन की प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू होगी. 19 मार्च को आवेदन की अंतिम तारीख है. आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड तय करेगा कि परीक्षा ऑनलाइन मोड पर होगी या ऑफलाइन मोड पर होगी.
सबसे ज़्यादा नर्स के पद के लिए भर्ती
चिकित्सा विभाग में सबसे ज़्यादा नर्स के पद के लिए भर्ती होगी. राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी के तहत नर्स ग्रेड द्वितीय व के लिए 4466 पदों पर नौका दी जाएगी जबकि नर्स पद पर हीं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 1941 नर्सों की नियुक्ति होगी. इसके बाद सबसे ज्यादा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पद के लिए 2634 पदों पर भर्ती होगी.
पशुधन सहायक भर्ती के लिए आवेदन जारी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पशुधन सहायक भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया एक जनवरी से ही शुरू कर दी है. एक मार्च तक आवेदन किए जाएंगे. पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा 2540 पदों के लिए 13 जून को आयोजित की जाएगी.
-शरत कुमार की रिपोर्ट