जाको राखे साइयां, मार सके न कोय...कहते हैं न ईश्वर जब तक ना चाहे कोई आपका बाल भी बांका नहीं कर सकता है. ऐसा ही कुछ हुआ बिहार के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर. जहां यात्री के ऊपर से पूरी की पूरी ट्रेन गुजर गई लेकिन उस शख्स को कुछ नहीं हुआ. वहां मौजूद लोग इस चमत्कार को देखकर हैरान रहे गए.
पटरी पर गिर पड़ा यात्री
दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस समस्तीपुर स्टेशन पर अपने निर्धारित समय पर पहुंची थी. इंजन बदलने के बाद जब ट्रेन अपने गंतव्य के लिए बढ़ने लगी तभी एक यात्री दौड़ता हुआ आया और ट्रेन को पकड़ने को कोशिश करने लगा. इस बीच उसका बैलेंस बिगड़ा और वो यात्री ट्रेन के नीचे गिर गया.
चमत्कार देख लोग हैरान
ट्रेन रफ्तार पकड़ चुकी थी और रेल यात्री प्लेटफॉर्म के नीचे गिरा हुआ था. लोग ट्रेन रोकने के लिए शोर मचाने लगे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. यात्री के ऊपर से पूरी ट्रेन निकल गई. हर किसी की आंखें ट्रेन की पटरी को ही देख रही थी तभी अचानक यात्री खड़ा हो गया. ऐसा चमत्कार देख कइयों के मुख से एक ही आवाज निकली जाको राखे साइयां, मार सके न कोय.
यात्री को खरोंच तक नहीं आई
रेल यात्री को एक खरोंच तक नहीं आई थी. बाद में वाणिज्य विभाग के लोग और रेल यात्रियों ने मिलकर उसे प्लेटफॉर्म के ऊपर खींचा. बाद में ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया. गनीमत रही कि इस हादसे में यात्री को कुछ नहीं हुआ. आप यात्रियों से अपील है कि इस तरह का जोखिम कभी नही उठाए, जीवन काफी महत्वपूर्ण है.