यूपी एक साथ 9 मेडिकल कॉलेजों का उदघाटन कर इतिहास रचने जा रहा है. नौ मेडिकल कॉलेज की सौगात देने 25 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी आएंगे. प्रधानमंत्री मोदी सिद्धार्थनगर जाकर नौ मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन भी करेंगे. इसके बाद वाराणसी में प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी को भी तोहफा देंगे. 5200 करोड़ रुपये अधिक की अलग-अलग विकास परियोजनाओं का भी प्रधानमंत्री मोदी उद्घाटन करेंगे.
एक साथ नौ मेडिकल कालेजों से उद्घाटन से यूपी रचेगा इतिहास
भगवान बुद्ध की क्रीड़ास्थली सिद्धार्थनगर जिले में पीएम मोदी के हाथों नौ राजकीय मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन होगा. यह उपलब्धि हासिल करने वाला यूपी देश का पहला राज्य बन जाएगा. इसके अलावा हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर और चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में भी बेहद ही सराहनीय कदम उठाया जाएगा, प्रदेश को देश में सिरमौर बनाने में जुटे सीएम योगी आदित्यनाथ के इस क्रांतिकारी प्रयास से एक ही दिन में तीन हजार बेड से ज्यादा अस्पतालों और एमबीबीएस की नौ सौ सीटों की सौगात मिलने जा रही है.
सभी मेडिकलों कॉलेजों में 300 से ज्यादा बेड
25 अक्टूबर को प्रधानमंत्री सिद्धार्थनगर, देवरिया, एटा, हरदोई, गाजीपुर, मीरजापुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर और जौनपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे, तब देश की चिकित्सा और चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में एक नया स्वर्णिम अध्याय जुड़ जाएगा. इन सभी मेडिकल कॉलेजों में 300 या उससे ज्यादा बेड होगें जो पूरी तरह से सभी सुविधाओं से लैश होंगे, और सभी जगह इसी सत्र से नीट के जरिये एमबीबीएस की 100-100 सीटों पर प्रवेश भी शुरू हो जाएगा. इससे अब तक पिछड़े समझे जाने वाले जिलों पर ही बेहतरीन चिकित्सा सुविधा मिलने लगेगी और आगामी कुछ सालों में चिकित्सों की फौज भी खड़ी हो जाएगी.