टाटा ग्रुप ने एअर इंडिया की बोली जीत ली है. अब एअर इंडिया टाटा ग्रुप की हो जाएगी. 68 साल बाद फिर टाटा का एअर इंडिया पर कब्जा हो गया है. एअर इंडिया पहले टाटा ग्रुप की ही कंपनी थी. इस कंपनी की स्थापना JRD टाटा ने साल 1932 में की थी. आजादी के बाद उड्डयन क्षेत्र का राष्ट्रीयकरण हुआ और इसके चलते सरकार ने टाटा एयरलाइंस के 49 फीसदी शेयर खरीद लिए. बाद में ये कंपनी पब्लिक लिमिटेड कंपनी बन गई और 29 जुलाई, 1946 को इसका नाम एअर इंडिया रख दिया गया. देखें वीडियो.
Tata Sons have won the final bid for acquiring national carrier Air India, according to the government. Watch the video for more information.