वडोदरा में रहने वाले लोग अब हवाई जहाज में बैठकर खाने की इच्छा पूरी कर सकते हैं. क्योंकि यहां दुनिया का नौवां, भारत का चौथा और गुजरात का पहला एयरक्राफ्ट रेस्त्रां बनाया गया है. रेस्त्रां की खास बनावट के साथ ही साथ यहां विशेष तरह की सुविधाएं भी रखी गई हैं. इस हाईफाई विमान रेस्त्रां में प्रवेश करने वाले सभी ग्राहकों को उड़ान टिकट की तरह ही एक बोर्डिंग पास और मेन्यू दिया जाता है. इस एयरक्राफ्ट रेस्त्रां के अंदर 106 लोग एक साथ बैठकर खाने का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां वेटर को बुलाने के लिए फ्लाइट की तरह ही सभी सेंसर्स विमान के अंदर लगाए गए हैं.
In delight for customers, an aircraft-themed restaurant named HighFly, opened up in the Vadodara district of Gujarat on Wednesday. Located on the main road near the highway of Vadodara city, the customers can now fulfil their dream of 'eating in the air' while sitting on the ground. The aircraft can accommodate 106 people at a time. Sensors have been installed inside the aircraft just like a flight to call the waiter here. At the same time, the working staff like air hostess cabin crew have been hired here.