बिहार के रोहतास जिले के अर्णव वत्स न्यूजीलैंड में नौकरी करते थे. गांव की याद और गांव के जलसंकट को खत्म करने के लिए अर्णव 2018 में अपने गांव लौट आए. यहां आकर उन्होंने जो किया वो वाकई क्रांति जैसा है. अर्णव ने ऐसा फॉर्मूला बनाया कि तीन चीजें एक साथ हुईं. पहला गांव का जलस्तर सुधरा, दूसरा खेतों की सिंचाई के लिए खाद वाला पानी मिला और तीसरा अर्णव गांव में न्यूजीलैंड से ज्यादा कमाने लगे. दरअसल, अर्णव ने मछली पालन शुरू किया, जिससे न सिर्फ वे खुद लाखों कमाते हैं बल्कि दूसरों को रोजगार भी देते हैं. देखिए ये रिपोर्ट.
Arnav Vats from Bihar's Rohtas district quit his well-paid job in New Zealand to start fish farming and solve the water crisis in his village. He is now not only earning lakhs from fish farming but Arnav is also giving employment to several others through his idea. Watch this report.