आज राज्य के नए सीएम के तौर पर भूपेन्द्र पटेल शपथ लेने वाले हैं. नए गुजरात को नया सीएम मिल जाएगा. शपथ ग्रहण में कई राज्यों के मुख्यमंत्री समेत गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे. कल तक मुख्यमंत्री के दावेदारों में भूपेन्द्र पटेल दूर दूर तक नहीं थे, लेकिन चौंकाते हुए उनका नाम सामने आया और ये तय हो गया कि गुजरात की जनता की उम्मीदों और आकांक्षाओं पर खरा उतरने की बारी अब भूपेन्द्र पटेल की है. भूपेंद्र पटेल दोपहर 2 बजे के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
A year before the assembly elections in Gujarat, the Bharatiya Janata Party has changed its chief minister. Bhupendra Patel of the Patel community has been given a chance. Once again Nitin Patel's dream of becoming Chief Minister remained unfulfilled. Apart from these, many names were running in the race, but Bhupendra Patel won. Watch this video to know the information. Watch this video to know the information.