एक और जहां देशभर में बच्चों के दिल की सर्जरी का खर्च लाखों रुपए आता है, वहीं फरीदाबाद का एक अस्पताल बच्चों के दिल की सर्जरी पूरी तरह से मुफ्त करता है. हर साल देश में करीब ढाई लाख बच्चे ऐसा पैदा होते हैं, जिनके दिल में छेद बताया जाता है और जिस के इलाज का खर्च लाखों रुपए होता है. एक बड़ा वर्ग आर्थिक तौर से मजबूत नहीं है, वह अपने बच्चों का इस बीमारी का इलाज कराने में खुद को सक्षम नहीं पाता. ऐसे ही मरीजों के इलाज की उम्मीद बन रहा है फरीदाबाद में सत्य साईं ट्रस्ट का संजीवनी अस्पताल.
While the cost of children's heart surgery across the country costs lakhs of rupees, a hospital in Faridabad offers children's heart surgery completely free of cost. Every year about 2.5 lakh children are born in the country, whose heart is said to have a hole and whose treatment costs lakhs of rupees. A large section is not financially strong, they do not find themselves capable of getting their children treated for this disease. Sanjeevani Hospital of Sathya Sai Trust in Faridabad is expected to treat such patients. Watch the video for more information.