उत्तर प्रदेश आबादी के लिहाज से बड़ा राज्य है और यहां पर वैक्सीनेशन एक बड़ा चैलैंज था. लेकिन यूपी में 33 लाख लोगों को टीका लगा है. वैक्सीन को लेकर हमारी रफ्तार से दुनिया दंग है और अगर टीका लगने की रफ्तार रही तो हमारी कोरोना पर विजय तय है. देश में वैक्सीनेशन की तेज रफ्तार के आगे कोरोना वायरस कमजोर पड़ चुका है. अब तक देश में 70 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. जिससे कोरोना की धार कुंद पड़ गई है.
The Uttar Pradesh government administered more than 33 lakh Covid-19 vaccine doses on Monday, the highest single-day coverage till now since the start of the covid-19 vaccination drive. This is the third time the single-day vaccination tally crossed the 30 lakh-mark in nearly a month. As per the latest update, a total of 33,42,360 doses of Covid-19 vaccination were administered on September 6, taking the total tally of vaccinations to 8,08,78,135.