मणिपुर में पहली बार ड्रोन के जरिए वैक्सीन की डिलिवरी की गई है. टीकाकरण के नए-नए कीर्तिमान बनाने के बाद हिंदुस्तान ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है. यह पहला मौका है जब देश के किसी दूर-दराज हिस्से में ड्रोन से वैक्सीन पहुंचाई गई है. 26 किमी के इस सफर को ड्रोन ने चंद मिनटों में पूरा कर लिया. ड्रोन से वैक्सीन की इस सफल उड़ान ने दुर्गम इलाकों में दवाओं की डिलीवरी का नया रास्ता खोल दिया है. कैसा रहा ड्रोन से वैक्सीन का पहला सफर, देखें वीडियो.
The drone revolution started in India. The first drone, which has a capacity of 900 vaccine doses, was used for delivery across a distance of 26 km, from Bishnupur to Karang Island in Manipur. Watch the video for more information.