दिल्ली में वायु प्रदूषण अब तक एक बड़ी समस्या बनी हुई है. दिल्ली सरकार ने प्रदूषण रोकने के लिए कुछ उपाय तय किए हैं. दिल्ली में पराली जलाने पर रोक से लेकर गाड़ियों के प्रदूषण पर काबू पाने तक के उपाय किए गए हैं. धूल से फैलने वाले प्रदूषण पर भी कंट्रोल करने की तैयारी की जा रही है. आखिर कैसे थमेगा दिल्ली में प्रदूषण, देखें वीडियो.
Delhi is still facing Air pollution. Delhi government starts planning to control air pollution. From banning Parali to restrict the movement of vehicles, the Delhi government has to adopt all kinds of preventive majors during winter. What are the 10 targets set by the government to prevent pollution, we discussed in this video? Watch the video for more information.