सर्दियों की दस्तक के साथ दिल्ली खराब हवा से जूझ रही है. ऐसे में अब राज्य सरकार प्रदूषण के खिलाफ एक्टिव मोड में आ गई है. दिल्ली की आबोहवा स्वच्छ हो सके, शहर को प्रदूषण से मुक्ति मिल सके और दिल्लीवासियों को सेहतमंद सांसें मिल सकें, इसके लिए दिल्ली सरकार अब एक नई योजना पर काम करने जा रही है. दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए केजरीवाल सरकार ने पांच सूत्रीय रणनीति बनाई है जिसमें सरकार के स्तर पर काम के साथ साथ लोगों को जागरुक करने की मुहिम भी शामिल है. देखें क्या है दिल्ली सरकार की तैयारी.
To provide some relief from the high pollution to Delhiites, the Delhi government has prepared a five-point plan. An anti-open burning campaign is also part of this action plan. Watch this video to know what else the Delhi govt is planning.