राजस्थान के जोधपुर में ऊंट गाड़ी पर मोबाइल लाइब्रेरी की शुरुआत हुई है.ये लाइब्रेरी गांव-गांव जाकर बच्चों को न सिर्फ किताबें उपलब्ध कराएगी.बल्कि बच्चों कहानियां सुनाने से लेकर उनके सवालों के जवाब भी देगी.कहें तो बच्चों के घर पर जाकर लगेगी क्लास. जोधपुर जिले के कई गांवों में इसकी शुरुआत की गई. पहली बार इस लाइब्रेरी को गुब्बारों और फूलों से सजाकर गांवों तक पहुंचाया गया. ऐसा माना जा रहा की यह प्रदेश की पहली मोबाइल लाइब्रेरी है, जो ऊंट गाड़ी पर शुरू हुई. गांव में पहुंचने के बाद जब बच्चों को इस बारे में बताया गया तो उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई. चौपाल लगाकर इन बच्चों को किताबों के बारे में जानकारी दी गई. देखें ज्ञान से भरी शुभ खबर.