कोरोना महामारी के बीच इस साल गणेश चतुर्थी का पर्व कैसे मनाया जाएगा इसे लेकर मंगलवार को बीएमसी ने भी नई गाइडलाइन जारी की है. बीएमसी की लोगों से अपील है कि ये धार्मिक पर्व सादगी और कोविड नियमों का पालन करते हुए मनाए. BMC ने गणपति उत्सव के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं, ताकि इस दौरान कोरोना को फैलने से रोका जा सके. घरों में 2 फीट से ज्यादा के गणपति बैठाने की इजाजत नहीं होगी, जबकि पंडालों में 4 फीट तक के गणपति बिठाए जा सकेंगे. गणपति पंडालों में सिर्फ 10 लोगों को प्रतिमा लाने की इजाजत होगी घरों में लाई जानेवाली गणपति प्रतिमा इको-फ्रेंडली होनी चाहिए. गणपति मंडलों को सोशल मीडिया, केबल नेटवर्क के जरिए दर्शन की व्यवस्था करनी होगी. गणपति मंडलों को समुद्र में या जलाशयों में विसर्जन की इजाजत नहीं है. गणपति विसर्जन के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी घरों में लोगों को गणपति विसर्जन ड्रम या बाल्टी में करना होगा. विसर्जन के दौरान भीड़-भाड़ की इजाजत नहीं होगी, सिर्फ 5 से 10 लोग विसर्जन में शामिल हो सकेंगे.
The Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) has issued strict Covid guidelines ahead of Mumbai's biggest Ganpati festival. With daily coronavirus cases rising, a cause for concern for authorities is to keep a check on whether people are following Covid norms, as restrictions have been relaxed in Maharashtra.Mumbai Mayor Kishori Pednekar held a meeting with Ganpati mandals' representatives, and discussed the conduct of the festival, following which guidelines were issued.