पंजाब के लुधियाना में गणपति बप्पा की एक अनोखी मूर्ति बेल्जियन चॉकलेट से तैयार की गई है. 200 किलो के चॉकलेट से बनी यह मूर्ति बच्चों के साथ बड़ों को भी लुभा रही है. गजपति में विश्वास और लगन से बनी इस मूरत में बाप्पा को वो आशीर्वाद छिपा है जो बच्चों, बड़ों सभी को सेहत और स्वाद का वरदान देगा. लुधियाना के हरजिंदर सिंह कुकरेजा की ये मंगलमूर्ति सबसे निराली है. इसे बनाने में दस शेफ ने दस दिन तक कड़ी मेहनत की है. इस मूर्ति को दूध में विसर्जित किया जाएगा. देखें वीडियो.
Lord Ganesha's idol established on Ganesh Chaturthi in Punjab, will make you happy. Ludhiana's Harjinder Singh Kukreja made this idol with 200 Kilogram Chocolate. Kids are very excited about this statue. Chef took 10 days to make it. Watch the video to know more.