रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले देहरादून राममय हो गया. घंटाघर पर लेजर लाइट से प्रभु राम का भव्य स्वरूप दिखाया गया. देहरादून के घंटाघर इलाके में चौराहों पर रामधुन में भक्ति भाव में झुमते नजर आए लोग. अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली रामललाकी प्राण प्रतिष्ठा से पहले विविध धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन किए जा रहे हैं. इसी क्रम में महाकालेश्वर मंदिर के परिसर में भगवान राम के भक्ति गीतों पर नृत्य किया. वहीं बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. देखें गुड न्यूज.
Before the Ram Mandir Pran Pratishtha Ceremony, Dehradun became Rammay. The grand form of Lord Ram was shown with laser light on the clock tower. Watch the Video to know more.