देश में अब तक 81 करोड़ से ज्यादा लोगों को सुरक्षा का टीका लग चुका है. अब टारगेट 100 करोड़ का है, जिस रफ्तार से टीके लगाए जा रहे हैं. उससे उम्मीद बढ़ गई है कि अक्टूबर के पहले हफ्ते में 100 करोड़ के टीके का शुभ समाचार भारत को मिल जाएगा. सोमवार तक देश में 81 करोड़ से ज्यादा टीकों का सुरक्षा चक्र पूरा हो चुका है. एक बार फिर देश में सबसे तेज टीके लगाने का रिकॉर्ड टूटा है. इस बार महज 11 दिन में रिकॉर्ड 10 करोड से ज्यादा लोगों को टीके लगाए गए. इस तेजी की बड़ी वजह प्रधानमंत्री के जन्मदिन के दिन लगे ढाई करोड़ टीकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है.
The vaccination mission of India is setting new records. More than 2.5 Crore of the population has been vaccinated in a single day on Prime Minister Narendra Modi's birthday. India's news target is to vaccinate its 100 Crore population. Watch the video to know more information.