महाराष्ट्र सरकार के फैसले के बाद सबसे ज्यादा खुशी शिरडी में नजर आ रही है.जाहिर है शिरडी में हर साल लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं और यहां की समूची अर्थव्यवस्था मंदिर पहुंचने वाले भक्तों पर टिकी रहती है. लिहाजा मंदिर खुलने की खुशी यहां हर किसी के चेहरे पर झलक रही है. बता दें कि एम ऑफिस के ट्वीट से स्पष्ट है कि न सिर्फ मंदिर, बल्कि, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारों समेत सभी इबादतगाहों को 7 अक्टूबर से खोलने की इजाजत मिल गई है. हालांकि, रोजाना कितने श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए जाने दिया जाएगा और भीड़ को कैसे काबू में किया जाएगा, इस सिलसिले में अभी फैसला होना बाकी है.
After the decision of the Maharashtra government, the maximum happiness is visible in Shirdi. It is evident that lakhs of devotees reach Shirdi every year and the entire economy here rests on the devotees reaching the temple. Therefore, the happiness of opening the temple is visible on everyone's face here. Watch the video to know more information.