ओलंपिक पदक विजेता हों या पैरालिंपिक चैंपियन. प्रधानमंत्री मोदी ने जोशो-खरोश के साथ हर खिलाड़ी का हौसला बढ़ाया है. पीएम मोदी ने मुकाबलों के दौरान खिलाड़ियों से बात की औरउन्हें जीत की प्रेरणा दी. हार से ना हारने का हौसला दिया, लेकिन अब जब पैरालिंपिक चैंपियन लौट आए हैं तो बारी थी उनके सम्मान की. पीएम हर खिलाड़ी से मिले और दिल खोलकर उनसे बात की. मोदी से पैरा एथलीट की इस मुलाकात के मायने बेहद खास है क्योंकि प्रधानमंत्री पूरे देश में ये खेल भावना देखना चाहते हैं हर क्षेत्र में विश्वास और जीतने की ललक देखना चाहते हैं. देखिए इस शुभ मुलाकात की एक झलक.
Prime Minister Narendra Modi had a special meeting with these players participating in the Tokyo Paralympics. During this, the PM went from one table to another and spent some memorable moments with the players. The Prime Minister was also seen encouraging Indian athletes throughout the Tokyo Paralympics. Prime Minister Modi honored India's Paralympic contingent by inviting them to breakfast at his residence in the morning and the players presented them with a stole bearing their signatures. Watch the video to know more.