भारत के नए योद्धा हैं ड्रोन, जिनकी मौजूदगी हमारी सुरक्षा की पूरी गारंटी होगी. इनकी बदौलत मिलने वाले सुरक्षा कवच को भेद पाना चीन और पाकिस्तान जैसे देशों के लिए मुमकिन नहीं होगा. जिन्होंने अच्छे पड़ोसी होने का सबक कभी सीखा ही नहीं. भारत के खिलाफ साजिश रचने से न वो थक रहें और न ही थम रहे हैं. यही वजह रही कि इसी साल 15 जनवरी को भारत ने अपनी ड्रोन शक्ति का प्रदर्शन किया. ताकि बार-बार दबे पांव हमारी सीमा में दाखिल होने वाले ये दुश्मन संभाल जाएं.
Indian Army has signed a deal to buy “swarms” of unmanned aerial vehicles (UAV), reportedly at least 100. Delivery is expected in two installments of 50 units each. According to the outlet, sources say that a Bangalore-based defense firm will produce the UAVs.
Few details about the drones have been released, except that they can fire at targets up to 25 km (15.5 mi) away and also be used for the delivery of medical supplies