जापान की राजधानी टोक्यो में भारत का परचम लहराकर लौटे पैरा एथलीटों को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रूबरू होने का मौका मिला. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पैरालिंपिक खिलाड़ियों से मिलना चाहते हैं, जिसके लिए एक मीटिंग रखी गई. आज यानी 9 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी देश के सभी पैरा एथलीटों से मिले, जिन्होंने टोक्यो में पैरालिंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व किया है.
Indian Paralympians produced a historic show at Paralympics 2020 - where the team won 19 medals - five gold, eight silver, and six bronze. Indian Prime Minister Narendra Modi hosted the Indian Paralympics contingent on Thursday (September 9). Earlier, Modi had hosted Indian contingent that participated in Tokyo Olympics 2020.