जम्मू कश्मीर में आतंक पर आखिरी चोट देने की तैयारी हो चुकी है. घाटी को दहलाने का नापाक मंसूबा पाले बैठे आतंकियों को जहन्नुम पहुंचाने का फुलप्रूफ प्लान बन चुका है. पुंछ में सेना ने लोगों को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी है. जंगलों में छिपे बैठे आतंकियों की घेराबंदी कर ली गई है. जम्मू-कश्मीर के दो सीमावर्ती जिलों पुंछ और राजौरी के घने जंगलों में आतंकवाद विरोधी अभियान को तेजी देते हुए मेंढर में मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर से लोगों को सतर्क किया जा रहा है. लोगों को कहा गया है कि वे जरूरी राशन जुटाकर घर में रख लें. जंगलों में न जाएं..और अपने पशुओं को भी घर में ही रखें. वजह है मेंढर और राजौरी के घने जंगलों में छिपे आतंकियों पर अंतिम प्रहार की तैयारी.
Indian troops were raring in “josh” to get the terrorists, on the spot instructions were issued to establish a cordon around the area with presence of terrorists. The change in tactics was that now it was left to the terrorists to make the movement to get replenishments from the nearby villages for survival and thus expose themselves as targets. “ Jungle warfare required patience and the instructions to troops are to be cautious and avoid casualties by engaging the terrorists head-on. Since time is not a constraint, we will tire out the terrorists and eliminate them,” said a commander.