कोरोना को लेकर लगी पाबंदियों के खत्म होते ही घाटी में एक बार फिर रौनक लौटने लगी है. कोरोना महामारी की रफ्तार धीमी होने के साथ ही पर्यटन को एक बार फिर बूस्ट मिल गया है. जमीन के जन्नत पर पर्यटन कारोबार ने रफ्तार पकड़ ली है. घाटी में सैलानियों की आमद बढ़ गई है. देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग कश्मीर के पर्यटन स्थल सोनमर्ग घूमने आ रहे हैं. सैलानियों को देख कर स्थानीय लोगों के चेहरे भी खिल उठे हैं क्योंकि सैलानियों की आमद का मतलब है खुशहाली. देखें रिपोर्ट.
Covid protocol relaxation is helping to boost change in the Kashmir valley. Tourist gathering at large scale in Kashmir. Local people are happy to welcome tourists. Watch the video for more information.