कोरोना के खिलाफ जंग में भारत को अब एक नई वैक्सीन का साथ मिलने वाला है. इस वैक्सीन के साथ हिंदुस्तान कोरोना के खिलाफ जंग जीतने में पूरी दुनिया की मदद कर रहा है. सरकार ने वैक्सीन मैत्री के तहत कोरोना वैक्सीन निर्यात करने का फैसला किया है. ये इस बात का सबूत है कि हिंदुस्तान को अपने साथ साथ पूरी दुनिया की भी फिक्र है.
India is expecting to receive Johnson & Johnson COVID vaccine doses from October 2021. The vaccine will be packed and shipped in India by the Indian partner of US pharma giant Johnson & Johnson (J&J). This will be a major boost to the vision of PM Narendra Modi to vaccine the entire population with at least one dose of vaccine.