केरल इस वक्त बाढ़ और बारिश की चपेट में है. यहां जिंदगी मुसीबतों से घिरी हुई है. एक एक जान बचाने की जंग चल रही है. ऐसे में वहां से कुछ ऐसी तस्वीरें आई हैं. जो इंसानियत पर हमारा भरोसा बढ़ाने वाली है. इडुक्की में सैलाब में फंसी जिंदगियां बस कंडक्टर की मदद से बच गई. हुआ ये कि सड़क पर अचानक सैलाब ने दस्तक दे दी. हाल ये हो गया कि जो गाड़ियां जहां थी वहीं ठहर गईं. तभी बस में पनाह लिए लोगों की नजर बाढ़ में बह रहे इस बच्चे और उसके पिता पर पड़ी. फिर क्या था जान की परवाह किए बगैर केरल ट्रांसपोर्ट के बस कंडक्टर ने दोनों को खींचा और पिता पुत्र की जान बचा ली. बचाए गए पिता और बेटे गुजरात के रहने वाले हैं. ये परिवार के साथ केरल घुमने आए थे.
A line of vehicles can be seen waiting along the road that is gushing with muddy water and small rocks in Idukki district’s Pullupara. The video, which was shot from inside a Kerala State Road Transport Corporation (Kerala RTC) bus, then pans to the tyres revealing a shocking sight. A man and a small boy are seen clinging to the rear left tyres of the bus as the gushing waters threaten to take them along with it. However, they were soon saved due to the timely intervention of the conductor of the Kerala RTC bus who spotted them while shooting the video. The man and child were tourists from Gujarat. Their car, along with other vehicles, had stopped along a road in Pullupara on October 16, Saturday morning, after the road was blocked due to a landslide in the region.