सबरीमाला मंदिर आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. केरल के इस प्रसिद्ध मंदिर को 2 महीनों तक चलने वाले महाउत्सव के लिए खोला गया है. माना जा रहा है कि 30 हजार के करीब श्रद्धालु रोजाना दर्शन कर सकेंगे. मंदिर में कोरोना नियमों का सख्ती से पालन भी होगा. अगले 60 दिनों तक चलने वाले मंडला-मकरविलक्कू उत्सव के दौरान भक्त भगवान अयप्पा के दर्शन कर सकेंगे. हालांकि कोरोना का संकट अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए मंदिर को खोलने से पहले इसे पूरी तरह सैनिटाइज किया गया. देखें पूरी खबर.
Kerala's famous Sabarimala temple was opened for the two-month-long Mandala-Makaravilakku (Makar Sankranti) festival. During this, strict Covid protocols will be followed. Watch this video to know the guidelines for devotees.