पंजाब के लुधियाना में एक छोटे बच्चे का दिमाग किसी कंप्यूटर से कम नहीं हैं. महज साढ़े तीन साल के मासूम की याद करने की लगन ऐसी है कि कंप्यूटर फेल हो जाए. कुंवर के दिमाग में आपको चकरा देने वाली बड़ी अक्ल बैठी है. दुनिया के दो सौ देशों की राजधानियों के नाम साढ़े तीन साल के कुंवर प्रताप सिंह को याद हैं. अद्भुत स्मरण शक्ति वाले कुंवर ने अपनी उम्र में एक मिनट में सबसे तेज बुक पढ़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. कुंवर प्रताप सिंह को 40 तक पहाड़ा याद है. इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में एक मिनट में 27 स्मारकों के नाम बताने और एक मिनट में 14 तक पहाड़े सुनाने के लिए कुंवर को ग्रैंडमास्टर का खिताब मिला है. देखें ये रिपोर्ट.
A three-and-a-half-year-old kid named Kunwarpratap Singh from Punjab’s Ludhiana has amazed everyone with his exceptional memory skills. The kid has created several records. Watch this video to know more about this story.