प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय समयानुसार तड़के करीब 3.30 बजे वाशिंगटन पहुंचे. अपने इस अहम दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब वाशिंगटन के ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पर उतरे तो वहां बड़ी संख्या में मौजूद भारतीयों ने तिरंगा लहराकर जोरदार स्वागत किया. लोग मोदी-मोदी चिल्ला रहे थे.
Prime Minister Narendra Modi arrived in Washington DC early on Thursday morning for his three-day US visit. PM Modi landed at Joint Base Andrews airbase in Washington DC at 3.30 am (IST) on Thursday. PM Modi was received by Indians living in the US who welcomed him by waving the Indian flag. Watch the video to know more information.