दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों की तर्ज पर अब यूपी के गोरखपुर के साथ संतकबीरनगर और कुशीनगर में भी पीएनजी यानी पाइप्ड नेचुरल गैस की आपूर्ति शुरू होगी. आठ साल के भीतर इन तीनों जिलों में 1 लाख 78 हजार 200 घरों में पाइप लाइन के माध्यम से रसोई गैस पहुंचाई जाएगी. पहले चरण में कल से गोरखपुर में पीएनजी आपूर्ति सेवा शुरू हो गई है. इसकी शुरुआत सीएम योगी आदित्यनाथ ने की है. सीएम योगी ने गोरखपुर में पहले चरण के तहत 101 लोगों को घरेलू पीएनजी रसोई गैस कनेक्शन दिया. इसके साथ ही 13 ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत भी की गई.
Chief Minister Yogi Adityanath, on Sunday, inaugurated Torrent company’s Piped Natural Gas (PNG) at Khanimpur in Gorakhpur and also 13 oxygen plants in the state given by the company. He inaugurated city gas station in Khanimpur, 8 CNG station and industrial connection at Parag milk dairy and also distributed registered certificate of PNG service among five women consumers on the occasio.