भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला जल्द ही नई सस्ती एयरलाइंस शुरू करने वाले हैं. आकासा एयरलाइंस ने ग्लोबल एयरोस्पेस कंपनी बोइंग को 72 मैक्स 737 हवाई जहाज का ऑर्डर दिया है और उम्मीद है कि 2022 से आकासा अपनी उड़ान शुरु कर देगा. इन 72 विमानों की कीमत करीब 9 अरब डॉलर है. आकासा कंपनी का मानना है कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते विमानन बाजारों में से एक है. देखें पूरी खबर.
Rakesh Jhunjhunwala backed airline Akasa Air has placed an order for 72 Boeing 737 MAX jets. Akasa Air is expected to start its commercial operations from 2022. Watch this video to know more.