फिजी के नाडी में 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन किया गया. उद्घटान समारोह में फिजी के राष्ट्रपति और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हुए. आयोजन का मकसद हिंदी को वैश्विक भाषा के रूप में बढ़ावा देना है. 17 फरवरी तक ये आयोजन चलेगा. एस जयशंकर ने इस मौके पर डाक टिकट जारी किया. देखें देश की 9 बड़ी गुड न्यूज.
The 12th World Hindi Conference was organized in Nadi, Fiji. India's External Affairs Minister S Jaishankar attended the inauguration ceremony. The purpose of the event is to promote Hindi as a global language. Watch the Video To Know More.