मध्य प्रदेश से एक अच्छी खबर है. छिंदवाड़ा में एक स्कूल चर्चा का केंद्र बना हुआ है, दरअसल इस स्कूल ने ऐसा प्रयोग किया है जिसने सबका ध्यान खींचा है. दरअसल कोरोना काल में बाकी स्कूलों की तरह ये स्कूल भी बंद हो गया था, जमीन खाली पड़ी थी.स्कूल प्रबंधन ने खाली जमीन पर खेती की शुरुआत की आज यहां फसल लहलहा रही है. अब फसल से जो पैसा आएगा उससे स्कूल के काम में लगाया जाएगा. देखें ये रिपोर्ट.
A school in Chhindwara, Madhya Pradesh remains the center of discussion, in fact, this school started farming on vacant land during the Corona period, today the crop is flourishing here. Now the money that will come from the crop will be used for school work. Watch the video to know more.