आज शरद पूर्णिमा है और हिंदू शास्त्रों के मुताबिक शरद ऋतु यानी ठंड की शुरुआत होती है. शरद पूर्णिमा के चांद का महत्व सबसे खास माना जाता है. क्योंकि कहते हैं कि चंद्रमा इस दिन अमृत वर्षा करता है. पूर्णिमा की रातें तो वैसे भी बहुत सुंदर होती हैं. लेकिन शरद पूर्णिमा की रात को सबसे सुंदर रात कहा जाता है. पुराणों में तो यहां तक कहा गया है कि इसकी सुंदरता को निहारने के लिए स्वयं देवता भी धरती पर आते हैं. धार्मिक आस्था है कि शरद पूर्णिमा की रात में आसमान से अमृत की वर्षा होती है.
Sharad Purnima, also known as Kojagari Puja, is a harvest festival, also dedicated to Goddess Lakshmi, which is celebrated on the Full Moon Day of the Hindu lunar month of Ashvin. This year, Sharad Purnima will be observed on October 19, 2021.As per Hindu mythology, it is believed that the Maha-Raas (form of dance) of Radha Krishna along with their gopis takes place on the night of Sharad Purnima, which is why Sharad Purnima is also known as Raas Purnima.