Pragati Marg: New Zealand में की पढ़ाई, छोड़ी लाखों की नौकरी, अब पंजाब में अपने गांव लौटकर लड़कियों को दे रहीं स्किल ट्रेनिंग... जानिए कौन हैं अवंतिका पंजतुरी
पंजाब के मोगा की रहने वाली अवंतिका न्यूजीलैंड में पढ़ाई करके एक अच्छी नौकरी कर रही थीं. लेकिन उन्होंने अपने देश के लिए वापस आने का फैसला किया. अब वह अपने गांव में लड़कियों को स्किल ट्रेनिंग देकर आत्मनिर्भर बना रही हैं.