TOP Good News: बुडापेस्ट में आयोजित चेस ओलंपियाड में भारत ने इतिहास रच दिया है. पहली बार चेस ओलंपियाड में भारत ने गोल्ड मेडल जीता है. गुकेश और अर्जुन ने स्लोवेनिया के खिलाफ जीत हासिल की है. पुरुष टीम विदित और प्रगनानंदा भी शामिल थे. देखें देश की बड़ी गुड न्यूज.