सावन के आज दूसरे सोमवार पर कई शुभ संयोगों के बीच महादेव का विशेष आशीर्वाद मिलेगा. सावन के दूसरे सोमवार पर देशभर के शिवालयों में बड़ी संख्या में भक्तों ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. वहीं मंदिर हर हर महादेव के नारे से गूंज उठा. देखें गुड न्यूज.
On the second Monday of Sawan, many devotees performed the Jalabhishek of Baba Bholenath in Shiva temples across the country. The temple echoed the slogan of Har Har Mahadev.