महाकुंभ नगरी में शिविर लगाने से लिए नागा साधु पहुंचने लगे है. सुसज्जित घोड़ों पर सवार होकर साधु-संत दिखे.. वहीं नागा साधुओं ने तलवार और त्रिशूल के साथ करतब दिखाए...साथ ही राजसी ठाठ-बाट के साथ रथों पर साधु-महात्मा सवार दिखे... वहीं देश-विदेश से साधु-संतों की टोली पहुंच रही है.