राष्ट्रीय रक्षा अकादमी यानी एनडीए और नेवल अकादमी में महिला कैडेट्स के प्रवेश का रास्ता साफ करने को सरकार नीति व प्रक्रिया तय कर रही है. बता दें कि केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए महिलाओं को भारत के सशस्त्र बलों में परमानेंट कमीशन के लिए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में प्रवेश देने की अनुमति दे दी है. सुप्रीम कोर्ट को केंद्र सरकार ने ये जानकारी दी है. सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि एनडीए और नेवल अकादमी में महिलाओं को दाखिला मिलेगा और इसके लिए उसकी ओर से नीति व प्रक्रिया तय की जा रही है.
In a historic moment for Indian women defense personnel, the Centre has informed the Supreme Court that the three services chiefs have agreed to give permanent commission to women and allow their entry into the National Defence Academy (NDA). Watch the video to know more.