सेहत

PHOTOS: ओमिक्रॉन को लेकर दिल्ली सरकार की पूरी तैयारी, डॉक्टर्स फॉर यू ने बनाया मां और बच्चों के लिए स्पेशल आइसोलेशन वार्ड

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2021,
  • Updated 4:55 PM IST
1/6

डॉक्टर्स फ़ॉर यू के चैयरमैन डॉ. रजत जैन ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर संक्रमित बच्चों को मानसिक तौर पर अच्छा माहौल दिया जाएगा. यहां झूले, बच्चों के लिए खिलौने के अलावा खास शीट्स का इस्तेमाल किया जाएगा. 

2/6

अब आइसोलेशन सेंटर में मां और बच्चे को इलाज के लिए अलग-अलग बेड पर एडमिट नहीं होना पड़ेगा. यहां झूले, बच्चों के लिए खिलौने के अलावा खास शीट्स का इस्तेमाल किया जाएगा. 

3/6

दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच अस्थायी असप्तालों में इंतज़ाम किए जा रहे हैं. पूर्वी दिल्ली के यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मां और बच्चों के लिए स्पेशल आइसोलेशन सेंटर तैयार किया गया है. दिल्ली सरकार ने डॉक्टर्स फ़ॉर यू को मेडिकल स्टाफ से लेकर दवाईयों और बेड्स की पुख्ता व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.

4/6

डॉक्टर्स की एक स्पेशल टीम और स्टाफ बच्चों की केयर करने के लिए तैनात की जाएगी. 50 बेड्स के स्पेशल आइसोलेशन सेंटर में ऐसे बच्चों का इलाज किया जाएगा जिन्हें कोरोना के लक्षण नही हैं या वो गंभीर रूम से बीमार नहीं हैं.

5/6

6/6

डॉ. रजत जैन ने बताया कि आइसोलेशन सेंटर में खास तौर पर महिलाओं के लिए मिल्क फीडिंग रूम भी बनाए गए हैं. साथ ही, महिलाओं और बच्चों के एक साथ एडमिशन और ट्रीटमेंट के लिए 2 बेड्स को जोड़कर एक बेड तैयार किया गया है. शुरुआत में इस वार्ड में करीब 100 बेड्स होंगे. हर बेड के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी रखा गया है.