ओमीक्रॉन की दहशत के बीच भारत के लिए अच्छी खबर, देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा पहुंचा 125 करोड़ के पार

भारत में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 125 करोड़ हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने अपने twitter हैंडल पर इसकी बधाई दी है.

सांकेतिक तस्वीर
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST
  • भारत में वैक्सीनेशन का आंकड़ा हुआ125 करोड़
  • मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर दी जानकारी

ओमीक्रॉन के दहशत के बीच एक अच्छी खबर आई है. भारत में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 125 करोड़ हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया(Dr Mansukh Mandaviya) ने अपने twitter हैंडल पर इसकी बधाई दी है.

दोबारा किया गया 125 करोड़ डोज़ का लक्ष्य

125 करोड़ डोज़ पूरा होने के मौके पर हेल्थ मिनिस्टर ने लिखा-सबका साथ, सबका प्रयास. ये तमाम भारतीयों के लिए दूसरा गर्व का क्षण है, क्योंकि देश 125 करोड़ टीकाकरण के निशान को पार कर गया है. जैसे ही इंडिया HarGharDastak अभियान को तेज करता है, देश COVID19 के खिलाफ अपनी लड़ाई में एक नए जोश और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहा है.


कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी ईज़ाफा

2 दिसंबर को सुबह 7 बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 124.96 करोड़ (1,24,96,19,515) हो गया था, जो अब 125 करोड़ पार गया है. इसे 1,29,79,828 से अधिक सत्रों के जरिये पूरा किया गया. पिछले 24 घंटों में 8,548 मरीजों के स्वस्थ होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,40,37,054 है. परिणामस्वरूप भारत की रिकवरी दर इस समय 98.35 प्रतिशत है. लगातार 158 दिनों से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कुल 9,765 नये मामले दर्ज किए गए हैं. इस समय सक्रिय केसलोड यानी एक्टिव केस 99,763 हैं. सक्रिय मामले इस समय देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.29 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से अपने न्यूनतम स्तर पर है.


 

Read more!

RECOMMENDED