Alka Yagnik News: ईयरबड पर तेज आवाज में सुनते हैं गाना? हो सकते हैं Sensorineural Hearing Loss के शिकार

Alka Yagnik ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी इस बीमारी का जिक्र किया. इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में उन्होंने बताया कि यही वजह है कि वह एक्शन में नजर नहीं आ रही थीं.

Bollywood singer Alka Yagnik diagnosed with rare sensory hearing loss, fans react
अपूर्वा राय
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST
  • क्या होता है सेंसोरिन्यूरल हियरिंग लॉस
  • गाना सुनते हुए ध्यान में रखें ये बात

सिंगर अलका याग्निक (Alka Yagnik) एक रेयर न्यूरो डिसीज (सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस) की शिकार हो गई हैं. सिंगर ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी इस बीमारी का जिक्र किया. इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में उन्होंने बताया कि यही वजह है कि वह एक्शन में नजर नहीं आ रही थीं. उन्होंने यह भी बताया कि इस बड़े झटके से वह अनजान थीं और वह अब भी इससे उबर रही हैं.

अलका को हुआ सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अलका लिखती हैं, ‘मेरे प्यारे फैंस, दोस्त और फॉलोअर्स. कुछ हफ्ते पहले जब मैं फ्लाइट से उतरी तो मुझे अहसास हुआ कि मुझे कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा है. जो मुझसे लगातार पूछ रहे हैं कि मैं कहां गायब हूं. मेरे डॉक्टर्स ने एक रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस डायग्नोज किया है. अचानक से हुई इस घटना ने मुझे हैरान कर दिया है.

अलका आगे लिखती हैं, 'मैं इसे स्वीकार करने की कोशिश कर रही हूं और चाहती हूं कि इस बीच आप सभी मुझे अपनी दुआओं में याद रखें. जल्द ही फिर आपके सामने आने की कामना करती हूं. इस नाजुक मौके पर आपका सपोर्ट मायने रखता है.'

क्या होता है सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस

रेयर सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस एक ऐसी समस्या है जिसमें मरीज की सुनने की क्षमता प्रभावित होती है. कई लोग बढ़ती उम्र के साथ सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस के शिकार हो जाते हैं हालांकि, तेज आवाज के संपर्क में आने से आपके कान के नर्व को नुकसान पहुंचता है. सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस कान के अंदर तंत्रिका में संरचनाओं को नुकसान के कारण होता है. 

कैसे प्रभावित होती है सुनने की क्षमता

हमारे कान के अंदर एक सर्पिल ऑर्गन होता है, जिसे cochlea कहा जाता है. इसमें छोटे-छोटे बाल होते हैं जिन्हें स्टीरियोसिलिया कहते हैं. ये बाल ध्वनि तरंगों के वाइब्रेशन को न्यूरल सिग्नल में परिवर्तित करते हैं जिन्हें auditory nerve आपके दिमाग तक ले जाती है. आसान भाषा में कहें तो कान से ब्रेन तक आवाज को पहुंचाने वाले नर्व की सेल्स डैमेज हो जाती हैं. 85 डेसिबल से अधिक तेज आवाज के संपर्क में आने से इन बालों को नुकसान हो सकता है. जब तक इनमें से 30-50 प्रतिशत बाल डैमेज नहीं हो जाते, तब तक आपकी सुनने की क्षमता प्रभावित नहीं होती है. 85 डेसिबल लगभग एक कार के अंदर से सुनाई देने वाले भारी ट्रैफिक शोर के बराबर है. ये जीवन को खतरे में डालने वाली कंडीशन नहीं है, लेकिन अगर इसका समय पर इलाज नहीं किया गया तो आप हमेशा के लिए सुनने की क्षमता खो सकते हैं.

sensory neural nerve

Sensorineural Hearing Loss के लक्षण

बहुत से लोग जागने पर सबसे पहले अचानक एसएनएचएल को नोटिस करते हैं.

बैकग्राउंड शोर होने पर आवाज सुनने में परेशानी होना
बच्चों और महिलाओं की आवाज़ समझने में कठिनाई
चक्कर आना या संतुलन संबंधी समस्याएं
ऊंची आवाज़ सुनने में परेशानी होना
ऐसा महसूस होना कि आप आवाजें सुन सकते हैं लेकिन उन्हें समझ नहीं सकते
कानों का बजना

Sensorineural Hearing Loss के कारण
एसएनएचएल जन्मजात हो सकता है. लेकिन कई बार इसका कारण तेज आवाज में म्यूजिक सुनना हो सकता है. लगभग 85 डेसिबल से ज्यादा आवाज के संपर्क में आने से एसएनएचएल हो सकता है. अमेरिका में 65 से 74 वर्ष की आयु के लगभग 3 में से 1 व्यक्ति को ये समस्या है. 75 साल की उम्र तक लगभग आधे लोगों में किसी न किसी प्रकार की सुनने की क्षमता कम हो जाती है. मामलों में किसी वायरस और मेनिएर्स बीमारी के कारण भी ऐसा हो जाता है. 

कैसे करें बचाव

अगर आप किसी ऐसी जगह पर हैं जहां से तेज आवाज आती है तो अपने कानों को कवर रखें.

लाउड म्यूजिक सुनना बंद करें खासकर ईयर बड पर. अपने हेडफोन का वॉल्यूम 60 प्रतिशत से कम रखें.

अपनी सुनने की क्षमता की नियमित जांच करवाएं.

कोई भी परेशानी होने पर डॉक्टर से संपर्क करें.

तेज आवाज के आसपास इयरप्लग पहनें.

 

Read more!

RECOMMENDED